2019 ki sabse jyada kamane wali movies, अक्षय की टॉप 10 में 3 फिल्म:-
आज के समय में या अब यूं कहे तो बॉलीवुड में अक्षय कुमार यानि फिल्म सुपर हिट और 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से उसको कोई नहीं रोक सकता। ऐसा इस साल भी होता दिख रहा है। अभी हाल में अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 ने तीसरे वीकेंड के साथ ही 195 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। यह 2019 ki sabse jyada kamane wali movies साल अक्षय का यह साल अक्षय का
सबसे खास बात ये है कि अब तक इस साल की सबसे ज्यादा यानि टॉप 10 फिल्मों में अक्षय कुमार की 3 फिल्म शामिल है और अभी एक फिल्म उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ रिलीज होने को तैयार है। 2019 में रिलीज अक्षय की तीनों फिल्मों (केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4) ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 548 करोड़ का बिजनेस किया है।
2019 ki sabse jyada kamane wali movies
इस साल के कमाई के मामले में टॉप 10 फिल्में
1. वॉर – ऋतिक रोशन, टाइगर श्राफ, वाणी कपूर जैसे स्टारों से सजी फिल्म वार इसी साल रिलीज हुई। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही हैं। इस फिल्म ने 317 करोड़ की कमाई की व साल 2019 में 300 करोड़ कमाने वाली एकमात्र फिल्म रही हैं।

2. कबीर सिंह – शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर रही तथा शाहिद कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी रही। इस फिल्म ने 277.07 करोड़ की कमाई की जो की इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म में से एक हैं।

2019 ki sabse jyada kamane wali movies
3. उरी – विकी कौशल, यमी गौतम, कृति कुल्हारी उरी फिल्म भारत में हुए उरी हमले पर बनी, इसको दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 244.06 करोड़ का कलेक्शन किया । इस फिल्म से विकी कौशल ने कमाल की ऐक्टिंग की।

4. भारत – सलमान खान, कैटरीना कैफ, जैकी श्राफ, दिशा पटानी इस साल आई इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में कमाल दिखाया और 209.36 करोड़ के साथ यह फिल्म हिट रही थी।

5. मिशन मंगल – अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, शरमन जोशी भारत के मंगल मिशन को बेहद खूबसूरती से इस फिल्म में दिखाया गया हैं। इस फिल्म ने 200.16 करोड़ का आंकड़ा पार किया

6. हाउसफुल 4 – अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े ऐतिहासिक कॉमेडी पर बनी अक्षय कुमार इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया हैं और अभी तक इस फिल्म ने 195 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया हैं और अभी भी इसका बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार हैं ।

7.टोटल धमाल– अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी धमाल के सीकेवन्स पर बनी यह कॉमेडी फिल्म इस साल काफी हिट रही थी। इस फिल्म को हर वर्ग के लोगों ने काफी पसंद किया हैं। इस फिल्म ने 154.30 करोड़ के साथ कमाई के मामले में आगे रही।

8. केसरी – अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा सारगढ़ की लड़ाई पर बनी अक्षय की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल किया यह उनकी तीसरी फिल्म रही जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। इस फिल्म ने 155 करोड़ का बिजनेस किया।

9. छिछोरे – सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरूण शर्मा इंजीनियरिंग हॉस्टल लाइफ और कुछ दोस्तों की कहानी को दर्शाती इस फिल्म को युवाओं ने काफी पसंद किया तो बाकि वर्ग के लोगों को इस फिल्म को देख कर अपना पुराना समय याद आया। यह फिल्म भी सुपर हिट साबित हुई और इसने 151 करोड़ की कमाई की।

10. सुपर 30 – ऋतिक रोशन, मृणाल ठाकुर बिहार के आनंद कुमार जिन्होंने फ्री में आईआईटी की कोचिंग क्लास शुरू की थी उनकी कहानी पर बनी फिल्म हैं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 141.80 करोड़ का बिजनेस किया है।

यह भी जरूर पढे :