अजीत बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक माने जाते है और अपने शानदार अभिनय से जानते है.उनका असली नाम हामिद अली खान है लेकिन बॉलीवुड में सब उनको अजित के नाम से जाने जाते है. उन्होंने लगभग 4 दशकों में तक सिनेमा पर राज किया और तक़रीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जानवा बिखेरा.उनको बतौर लीड एक्टर अजीत को नास्तिक, बड़ा भाई, मिलन, मुगल-ए आजम, और नया दौर से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली. आज उनके जन्मदिवस पर हम आपको उनकी फिल्म के कुछ शानदार डायलॉग बता रहे है जो लोगों की जुबां पर चढ़ गए और लोगों की आँखों में वो बस गए .. अभिनेता अजीत के कुछ फेमस डायलॉग
- पता है सारा शहर मुझे लायन के नाम से जनता है- फिल्म कालीचरण
- मेरा जिस्म जरुर आज जख्मी है पर मेरी हिम्मत जख्मी नहीं – फिल्म मुग़ल-ए-आजम
- कुत्ता जब पागल हो जाता है तो उसको गोली मार देना चाहिए – फिल्म जंजीर
- सुनो राजपूत जान हारता है, अपना वचन नहीं हारता – फिल्म मुग़ल-ए-आज़म
- आओ विजय बैठो हमारे साथ और एक हमारे साथ एक स्कॉच पियो, हम तुमको खा थोड़ी जाएंगे , वैसे भी अब हम वैजिटेरियन हैं- फिल्म जंजीर
- जिस प्रकार से कुछ लोगों की कमजोरी बेईमानी होती है, इसी तरह कुछ लोगों की कमजोरी ईमानदारी होती है- फिल्म जंजीर
- यादों का सफ़र चीर के इन्सान बना हूँ, एहसास हूं मैं वक्त के सीने में गढ़ा हूं – फिल्म बेताज बादशाह
- एक बात कहूँ अपनी उम्र से बढ़कर बाते नहीं किया करते – फिल्म जंजीर
- जिनकी रगों में राजपूती खून होता है उनके शरीर पर दुश्मन के दिए हुए जख्म तो होते भी है,लेकिन उनकी तलवार कफ़न की तरह कोरी नहीं होती – फिल्म राजतिलक
- जिन्दगी सिर्फ दो कदम भागती है और मौत हजारों हाथों से उसका रास्ता रोकने की कोशिश करती है – फिल्म आज़ाद
read more :