LOVE SHAYARI IN HINDI, बेस्ट लव शायरी और लव स्टेटस कलेक्शन (Updated):-
कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी .. .!!हर रात का आखरी खयाल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम.
.
बजाय सीने के आँखों में धड़कता है दिल,
ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है
ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है
.
उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी।
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी।
LOVE SHAYARI IN HINDI
.
पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को ।
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को ।
.
हाल तो पूछ लूँ तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है ।
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है ।
.
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
.
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती
अपना वजूद भुलाना पड़ता है,
किसी को अपना बनाने के लिए ।
अपना वजूद भुलाना पड़ता है,
किसी को अपना बनाने के लिए ।
LOVE SHAYARI IN HINDI
.
वही पुरानी ख्वाहिश …..फिर वही पुरानी ज़िद….
चाहिए एक छोटा सा पल और साथ तुम… सिर्फ तुम #_नैना
चाहिए एक छोटा सा पल और साथ तुम… सिर्फ तुम #_नैना
.
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे.
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे.
.
रिहाई दे दो हमें अपनी मोहब्बत की कफस से,
कि अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता।
कि अब ये दर्द हमसे और सहा नहीं जाता।
.
इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..
LOVE SHAYARI IN HINDI
.
चाहत वो नहीं जो जान देती है,
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है,
ऐ दोस्त चाहत तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं.
.
न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!
न दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस बैठे है यादों में उनकी,
न उन्होंने याद किया और न हम उनको भुला सके !!
.
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दाश्त कर सकूँ ।।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दाश्त कर सकूँ ।।
LOVE SHAYARI IN HINDI
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है लोग पूछ लेते है..दवा का नाम क्या है !
.
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने…दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है…!!!
.
आओ ले चलें इश्क को वहाँ तक,जहाँ फिर से कोई कहानी बने जहाँ फिर कोई गालिब नज्म़ पढे ,फिर कोई मीरा दिवानी बने !!
.
सारे ताबीज गले में पहन कर देख लिए आराम तो बस तेरे दीदार से ही मिला !!
Read More:-
Best Love Hindi Status for DP (Stylish) and Life Quotes DP Images
Royal Attitude Love Whatsapp DP Pics Collection {Updated) in Hindi
Sorry Status in Hindi, Sorry Lines/Status for Love couple
Heart touching true love shayari, Emotional, Romantic, Real love lines
Comments
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अभी क्लिक करे:-
Loading...