Motivational Shayari for Students, Hindi Motivational Shayari:-
मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर! ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है
जिंदगी दुनिया मे हो, तो ज़िंदगी हो काम कि, ज़िंदगी किस काम कि, जो ज़िंदगी हो नाम कि, काम जो करना है हमको, फिक्र हो उस काम कि ख्वाहिशे बेकार है तकलीफ कि आराम कि
Motivational Shayari for Students
मुश्किलों से जो डरते है, जलीले खार होते है, बदल दे वक्त की तक़दीर वो खुद्दार होते हैहजारो डूबते है नाखुदाओ के भरोसे पर, जो खुद चप्पू चलाते है वो अक्सर पार होते है
बुझी शमां फिर से जल सकती है, कश्ती सफर तूफान से गुजर सकती हैमायूस ना हो, इरादे ना बदल, तकदीर तेरी किसी भी वक्त बदल सकती है
ढूंढनी है मंजिल अगर, तो अपना रहनुमा खुद बनवो भटक गया है अक्सर जिसको सहारा मिल गया
रख तू राह पर दो चार ही कदम , मगर जरा तबीयत से। कि मंजिल खुद व खुद चलकर तेरे पास आएगीअरे हालात का रोना रोने वालो, मत भूल कि तेरी तदबीर ही तेरी तकदीर बदल पायेगी
तूने गुलशन को खुद उजाड़ा है, अपनी किस्मत को खुद बिगाड़ा है,है नतीजा तेरे ही कर्मो का, कब्र मे जिसने तुझको गाड़ा है।
रैन गवाई सोय के दिवस गवायो खायहीरा जन्म अनमोल था, कौड़ी दियो लुटाय
क्या टूटने के डर से मेरे ख्वाबो को तोड़ दू,बीच राह मे सभी ख्वाहिशो को छोड़ दू, माना के रहो मे आती है मुश्किलेगिरने के दर से चलना ही छोड़ दू, वादा किया है मंजिलों से मै आऊँगा जरूरकैसे मै भला उस वादे को तोड़ दू, शिकस्त भी बहुत कुछ सीखा जाती है अब कहो क्या मै सीखना छोड़ दू
Motivational Shayari for Students
मंजिल पानि है कठिन रास्तो पे चलके रास्तो के कांटो की मुझको परवाह नहीदिन मे भी अब मुझको चैन नही और रात मे भी अब आराम नही
मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके हौसलों मे जान होती हैपंख से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती है
जितना है मुझको हर हाल मे इस बात का विश्वास हैहर दिन नयी शुरुआत है हार दिन बहुत ही खास हैकहता हु तुमसे एक बात इस बात का विश्वास कररख जिद खुदी से, रख हौसला, ना हार का विचार करमंजिल खुद आएगी तेरे पास, ना किसी से तू डर
अगर कुछ पाना चाहो तो कुछ खोने का डर निकाल दोजितना हो अगर तो हारने का डर निकाल दोअपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दोजान लो इस बात को, अपने आपको एक नई पहचान दो
Motivational Shayari for Students