आप भले ही साई पूजक हों या निंदक, यह आलेख अवश्य पढ़ें:-
शंकराचार्य जी साँईं बाबा को भगवान नहीं मानते हैं …और इसलिए नहीं मानते, क्योंकि हमारे वेदों, पुराणों,उपनिषदों या अन्य किसी भी धर्म ग्रंथों में एक “फकीर” की पूजा का निषेध है….मने , उन्हें भगवान नहीं बनाया जा सकता है…ना ही माना जा सकता है ।
क्या इन बातों से आप सहमत हैं..??…. मुझे लगता है कि इस बात से आप पूरी तरह से सहमत होंगे।
पर एक नई बात सामने आई है कि ….शिर्डी संस्थान वालों ने शंकराचार्य जी पर एक FIR दर्ज कराई कि वे साँईं को भगवान क्यों नहीं मानते हैं??..और शंकराचार्य जी यह कह रहे हैं कि चाहे मुझे जेल हो जाए पर मैं विधर्मी साँईं को भगवान नहीं बोलूँगा।
हद हो गई भाई ये तो…साँईं समर्थकों एवं उनके संस्थान की जरा हेकड़ी तो देखें…आज वे केस डाल रहे हैं और सनातन धर्म के शिखर पर बैठे व्यक्ति को असहाय होकर ऐसा कहना पड़ रहा है।
मेरा सवाल उन सनातन धर्मियों से है कि अब यहाँ तक नौबत आ गई है ..? यह मुद्दा राजनैतिक नहीं है…इसका मतलब ये होगा कि इस विषय पर कोई विचार भी नहीं करेगा?
Sai Baba Truth
अब देखिए…साँईं के प्रचारकों ने पहले तो शिर्डी में उनके मजार पर एक मंदिर बनाया…फिर उसकी देखरेख के लिए एक संस्थान बनाया..नाम दिया “शिर्डी साँईं संस्थान” । इसी संस्थान से वे अपने षडयंत्रों का संचालन करते रहे। मात्र पैंतीस चालीस सालों में उन्होंने पूरे भारतवर्ष के अनेको सनातनी हिन्दू मंदिरों में अपनी पैठ बना ली । साथ ही साथ अपने मंदिर भी बना लिए । Sai Baba Truth
हिन्दू देवी देवताओं को साँईं के नाम से जोड़ना शुरू कर दिया…जैसे ..साँईं राम , साँईं कृष्ण , साँईं शिव आदि आदि-आदि। ……………सनातनी हिन्दुओं ने उनका प्रतिकार नहीं किया…क्योंकि , वे षड्यंत्र कारी हमारे बीच के ही थे। विदेशी ताकतों के द्वारा सनातन को समाप्त करने के उनके उद्देश्य में यह संस्थान अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।
जिस प्रकार से इसाई एवं इस्लाम के प्रचार के लिए विदेशी फंड यहाँ के कई संस्थानों को उपलब्ध कराया जाता है..ठीक उसी प्रकार इस संस्थान को भी बेनामी दान दाताओं के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
wikipedia screenshot or Link:-
https://en.wikipedia.org/wiki/Sai_Baba_of_Shirdi
आप कहीं भी देख लें…हमारे अनेको मंदिर जहां वित्तीय परेशानियों से जुझते है वहीं इनके किसी भी मंदिर में फंड की कमी नहीं होती है..दिन दुनी रात चौगुनी विस्तार करते रहते हैं। Sai Baba Truth
सनातन धर्म को नुकसान पहुँचाने का यह तीसरा और अंतिम प्रयास है..ऐसा मैं मानता हूँ । पहले हमलावर मुस्लिमों द्वारा , बाद में अँगरेजों के द्वारा , और अब साँईं षडयंत्रकारियों के द्वारा। अँगरेजों ने हमारी शिक्षा पद्धति को अपने मुताबिक बना कर अपनी योजना को सफल बनाया…जिसमें मैकाले का योगदान अविस्मरणीय है।
वेद की गलत व्याख्या करके दुनिया को भरमाने का काम मैक्समुलर ने किया। ….इन दोनों की वजह से हम अपने मूल से अलग होकर एक ऐसी पीढ़ी बना चुके हैं जिसे ये नहीं पता कि हम जा किस दिशा में रहे हैं??….अब यही भटकी हुई पीढ़ी इन नए षडयंत्रकारियों की शिकार हो रही है।
सनातन धर्म के शिखर पर बैठे व्यक्ति को इस असहाय अवस्था तक पहुँचाने में आपका भी कम योगदान नहीं है। आज उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे साँईं (चाँद मियाँ) को भगवान क्यों नहीं बोल रहे हैं???
किसी को उनके नाम पर शक है तो पढ़ें वेबदुनियाँ की यह रिपोर्ट:- Link- क्या साईं बाबा मुस्लिम फकीर थे?
साईं सच्चरित्र साईं भक्तों और शिर्डी साईं संस्थान द्वारा बताई गई साईं के बारे में सबसे उचित पुस्तक है। पुस्तक के पेज नंबर 17, 28, 29, 40, 58, 78, 120, 150, 174 और 183 पर साईं ने ‘अल्लाह मालिक’ बोला, ऐसा लिखा है। पूरी पुस्तक में साईं ने एक बार भी किसी हिन्दू देवी-देवता का नाम नहीं बोला और न ही कहीं ‘सबका मालिक एक’ बोला। साईं भक्त बताएं कि जो बात साईं ने अपने मुंह से कभी कही ही नहीं, उसे साईं के नाम पर क्यों प्रचारित किया जा रहा है?
साईं का जन्म 1830 में हुआ, पर इन्होंने आजादी की लड़ाई में भारतीयों की मदद करना जरूरी नहीं समझा, क्योंकि वे भारतीय नहीं थे। वे अंग्रेजों के जासूस थे। अफगानिस्तानी पंडारियों के समाज से थे और उन्हीं के साथ उनके पिता भारत आए थे। उनके पिता का नाम बहरुद्दीन था और उनका नाम चांद मियां।
Sai Baba Truth
साईं को राम से जोड़ने की साजिश :-
12 अगस्त 1997 को गुलशन कुमार की हत्या के ठीक 6 महीने बाद 1998 में साईं नाम के एक नए भगवान का अवतरण हुआ। इसके कुछ समय बाद 28 मई 1999 में ‘बीवी नंबर 1’ फिल्म आई जिसमें साईं के साथ पहली बार राम को जोड़कर ‘ॐ साईं राम’ गाना बनाया था।
भाइयों , आप शंकराचार्य जी से व्यक्तिगत तौर पर सहमत-असहमत हो सकते हैं , परन्तु आप कहाँ खड़े हैं स्वयं तय कर लें। साँईं के अतिक्रमण को जरा समझें…..हम कीर्तन करते हैं , हरे राम ,हरे राम ,राम-राम,हरे-हरे …हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
…….अब इसमें आपको कोई लय नजर नहीं आती है।…परन्तु जब साँईं गीत बजता है…साँईं राम साँईं श्याम साँईं भगवान शिर्डी के साँईं हैं सबसे महान ।
……….इसमें आपको लय नजर आती है…इसे अपने फोन का रिंगटोन बनाते हैं।….और आखिरी शब्दों पर गौर करें..””शिर्डी के साँईं हैं सबसे महान””…मने..इनके उपर राम या श्याम कोई नहीं । Sai Baba Truth
Sai Baba Truth
इतनी जल्दी ये कैसे महान बन गए भई…???…क्या गांधी, नेहरू,पटेल, बोस,टैगोर , सावरकर , भगतसिंह, आजाद..किसी के मुँह से, किसी के लेखों में साँईं का नाम आया है..??..बताए कोई..?
प्रेमचंद, जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, दिनकर आदि ने कभी भी साँईं का जिक्र किया..?? जरा सोचें..और अपनी मूर्खता पर हँसें ।
अब देखें..हमारे इष्टों का हाल क्या बना दिया है इन्होंने??साँईं की प्रतिमा के पैरों के नीचे बजरंग बली की प्रतिमा रखी जा रही है…वे सेवक की भाँति खड़े हैं…सभी इष्ट जैसे..राम, कृष्ण, शिव, दुर्गा आदि…साँईं के आगे गौण हो गए हैं।
क्या अपने इष्टों पर से हमारा विश्वास उठ चुका है???
क्या हमारी मनोकामना पूरी करने में वे अक्षम हो गए हैं??आप एक काम क्यों नहीं करते.?..आप अपना अलग संप्रदाय बना लें…फिर कोई कुछ नहीं कहेगा आपको ।Sai Baba Truth
मैने २४ अप्रैल को एक पोस्ट लिखी थी साँईं के उपर, जिसमें मैंने बड़े ही सम्मानित तरीके से अपनी बातें कही है।
पर आज जब शंकराचार्य जी को इतना असहाय पाता हूँ तो मेरे मन में साँईं पूजकों एवं इनके संस्थान के प्रति घृणा पैदा हो रही है। वैसे मैं व्यक्तिगत तौर पर घृणा करने के लिए स्वतंत्र हूँ।…
वैसे मैंने पिछले साल ही यह प्रण लिया था कि जिस घर में साँईं की पूजा होती हो..उस घर का जल भी ग्रहण नहीं करूँगा।
जो मित्र मेरे विचारों से सहमत नहीं हैं उनसे मैं क्षमा याचना नहीं करूँगा।
अब FIR वाले मसले पर आते हैं.। चारो पीठों के शंकराचार्य , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (तेरह अखाड़े) , नागा संन्यासी , एवं सभी संत महात्मा की ओर से महन्त नरेन्द्र गिरि जी ने एक विज्ञप्ति जारी कर..साँईं संस्थान को यह कहा गया है कि वे अपने FIR को 19 जुलाई ( गुरू पूर्णिमा) तक वापस ले लें…अन्यथा इसके लिए आंदोलन चलाया जाएगा।
ये तो हद हो गई..गुहार लगानी पड़ रही है..उस सनातन को जो आदि काल से है…. और किससे लगा रहा है?…उस संस्थान से जो मात्र पचास वर्ष भी नहीं हुए…।
सोए रहो सनातनियों आवाज मत उठाना..
अपनी आने वाली पीढ़ियों को राम-कृष्ण-शिव की याद को हमेशा के लिए विस्मृत करवा कर ही छोड़ना….
सनातन धर्म की जय हो…..अधर्म का नाश हो..।
इसी विषय पर ४ साल पहले एक पोस्ट लिखी थी। आपके पाठकों के लिये प्रेषित कर रहा हूँ :
__________
Sai Baba Truth
आस्था से जुड़ा एक प्रश्न पूर्वी भारत के मित्रों से। उत्तर 30 वर्ष या अधिक आयुवर्ग के मित्रों से अपेक्षित है।
गुरुवार को बृहस्पति देव की पूजा घर घर में प्रचलित थी, आज वह कहीं खोती दिख रही है। आईये कुछ घटनाक्रम को परिपेक्ष्य में देखते हैं।
मेरे गृहराज्य Uttar Pradesh तथा अन्य पड़ोसी राज्यों में 80 के दशक तक साईं (असली नाम- चाँद मियां, गतिविधियाँ- सीमित जानकारी उपलब्ध) की मूर्ति तो दूर, कथाओं में भी नामोनिशान नहीं था। सनातन धर्म के किसी ग्रन्थ में भी नहीं।
1990 (श्री राम जन्मभूमि आन्दोलन का वर्ष) में जब घर घर में जोत जगायी जा रही थी, उसके कुछ समय पश्चात साईं की बैलगाड़ी मुहल्ले में दान इकट्ठा करने और पहचान बनाने आने लगी।
हिन्दू समाज सदा की भांति उदार बना रहा और मंदिरों की संपत्ति में साईं की प्रतिमा को स्थान देने से कोई परहेज नहीं रखा। मैं उसी साईं की बात कर रहा हूँ जिसने अपने जीवन में कभी सात्विकता नहीं बरती और हिन्दूओं को काफिर से संबोधित किया।
मंदिरों में स्थान पाने के बाद सबसे पहला कार्य किया गया प्रत्येक गुरुवार को दरिद्र भोज का आयोजन करके।
प्रारंभ में तो इस दरिद्र भोज से समाज का बड़ा तबका दूरियाँ बनाये रखा परन्तु कालांतर में झिझक कम हुयी। गरीब वर्ग खाली पेट पधारने लगा और भोजन की आस में 2 घंटे बेमन से ही सही साईं भजन गाने लगा।
समय बीतता गया, कस्बे के धनाढ्य भी भोज के लिये धनराशि देकर अपनी भक्ति दर्शाते रहे। साईं, साईंबाबा, साईंराम और न जाने क्या क्या बने। मंदिर में स्थापित उनकी प्रतिमा के आशीर्वाद देते हाथ पर ‘ॐ’ लिखा गया। ॐ साईंराम के कैसेट, सीडी की लहर चल पड़ी।
अब गुरूवार को बृहस्पति देवता का व्रत और कथा नहीं सुनने को मिलती। यह दिन साईंवार हो गया और हम सनातन ज्ञान और धार्मिक ग्रंथों से दूर।
See These Images:-
और भी विस्तृत जानकारी के लिए आप गूगल/वेब दुनियां और आउटलुक पर निम्न लेख पढ़ सकते है:-
क्या साईं बाबा मुस्लिम फकीर थे?
REVEALED. Muslim Sai Baba is Not God, FRAUD EXPOSED!
‘Sai Baba Was Not A God Or A Saint, He Should Not Be Worshipped’
Note:- लेख का उद्देश्य धार्मिक भाव जगाना है, ठेस पहुंचाना नहीं । आपकी रचनात्मक प्रतिक्रिया के अनुसार लेख को पूरा करूँगा।
सनातन धर्म की जय हो…..अधर्म का नाश हो..।